
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष संतराम नेताम होंगे। संतराम नेताम ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री शिवकुमार डहरिया और विधायक विकास उपाध्याय सहित कई विधायकगण मौजूद रहे।
बता दें कि मनोज मंडावी के निधन के बाद से विधानसभा उपाध्यक्ष का पद रिक्त था। इसके लिए केशकाल के विधायक संतराम नेताम का चयन किया गया है। विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए 5 जनवरी को चुनाव की तिथि तय की गई है।
Advertisement