
कोरिया। जिले के बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नगर में सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई है। वहीं कार में पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को कार से निकाल कर बैकुंठपुर जिला अस्पताल की मरचुरी भिजवाया और महिला को इलाज के लिए नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर 12.30 की है। उमझर स्कूल के पास कार और ट्रक का ट्रक की भिड़ंत हो गई। जिसमें कार चालक की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना होने के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का एक हिस्सा पूरी तरह से चिपक गया उसका एक टायर कार से टूट कर काफी दूर जा गिरा। बताया जा रहा है कि कार उदयपुर से बरबसपुर जा रही थी जबकि ट्रक बैकुण्ठपुर की ओर जा रहा है पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।