SI अभ्यर्थियों ने मुंडवाया सिर, कहा तारीख नहीं मिली तो युवतियां भी करवाएंगी मुंडन…
छत्तीसगढ़ में 2018 में हुई SI परीक्षा के रिजल्ट की मांग परीक्षार्थी पिछले 6 साल से कर रहे हैं, जिसे लेकर वो कई बार प्रदर्शन कर अपना विरोध भी दर्ज कर चुके हैं। कभी कैंडल मार्च , कभी मौन प्रदर्शन ,कभी गृह मंत्री आवास के सामने प्रदर्शन, कभी कटोरा पकड़ भीख कर मांग हुए सरकार के सामने विरोध जताना सारी चीज करने के बाद भी उन्हें रिजल्ट नहीं मिला है। इसी कड़ी में रायपुर के मरीन ड्राइव में प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को अभ्यर्थियों ने अपना सामूहिक मुंडन करवाया। अब तक 15 अभ्यर्थी अपना मुंडन करवा चुके हैं। मुंडन के बाद सभी अभ्यर्थी गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात करेंगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि, तारीख नहीं मिलने पर युवतियां भी अपना मुंडन करवाएंगी।
अभ्यर्थी गृहमंत्री के बंगले के बाहर पहुंचे और अपने हाथों में S.I. रिजल्ट जारी करें या इच्छा मृत्यु दें की तख्ती लेकर बैठे हुए थे। अभ्यर्थियों का कहना था कि रिजल्ट के इंतजार में 6 साल बीत गया है। अब सरकार साफ़ करे कि, वो रिजल्ट जारी करेगी या नहीं, अगर सरकार रिजल्ट जारी नहीं कर रही है तो हमें इच्छा मृत्यु दे दे।
दीपक बैज ने की राज्यपाल से मुलाकात, कानून व्यवस्था समेत इन मुद्दों को लेकर सौंपा ज्ञापन