
रायपुर : राजधानी रायपुर में एक रिटायर्ड आर्मी अफसर से जुड़े प्रेम प्रसंग ने बवाल मचा दिया। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है, जहां दो युवतियों ने अफसर की पत्नी के सामने ही कथित प्रेमी की पिटाई कर दी और घर में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग समय में दो FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
29 जून की रात करीब 1:30 बजे रिटायर्ड आर्मी अफसर राजेश कुमार सिंह के घर में दो युवतियां—रेशमा किरण (26) और पिंकी सिंह राजपूत (36)—नशे की हालत में जबरन घुस गईं। उन्होंने अफसर की पत्नी सोनी कुमारी से झगड़ा करते हुए राजेश को तलाशा, लेकिन न मिलने पर वहां से लौट गईं।
सुबह करीब 5:30 बजे जब राजेश घर लौटे, तभी दोनों युवतियां दोबारा वहां पहुँचीं और राजेश की उनकी पत्नी के सामने ही पिटाई कर दी। इसके साथ ही उन्होंने घर में तोड़फोड़ भी की, जिससे करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोनी कुमारी ने विधानसभा थाना में दोनों युवतियों के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई हैं।
युवतियों का पक्ष
इस मामले में रेशमा किरण ने भी विधानसभा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उसने दावा किया है कि वह और राजेश तीन साल से एक-दूसरे को पसंद करते हैं और उसे यह भी मालूम था कि राजेश विवाहित हैं। रेशमा ने यह भी आरोप लगाया कि राजेश का एक और युवती पिंकी सिंह के साथ भी संबंध था, जो बाद में सामने आया।
रेशमा के मुताबिक, 29 जून की सुबह जब वे दोनों युवतियां एक ही जगह मौजूद थीं, तभी राजेश ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। बचाव में उन्होंने राजेश के साथ हाथापाई की, जिसमें उनका सिर फूट गया।
पुलिस जांच में जुटी
विधानसभा थाना पुलिस ने सभी पक्षों की शिकायतों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। एक ओर जहां राजेश की पत्नी ने घर में जबरन घुसने, मारपीट और तोड़फोड़ की शिकायत की है, वहीं दूसरी ओर रेशमा और पिंकी ने राजेश पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।