
रायपुर- छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. जहाँ रायपुर के रावाभाठा मतदान केंद्र के ज्ञान प्रकाश स्कूल में आज फर्जी वोटिंग को लेकर मतदाताओं ने जमकर हंगामा मचाया. जहाँ कई मतदाताओं ने फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए है. इस दौरान मतदाताओं में जमकर आक्रोश देखने को मिला.
मिली जानकारी के अनुसार मतदाताओं और पुलिस प्रशासन के बीच धक्का मुक्की भी हुई है. इस दौरान मौके पर बीजेपी नेता और विपक्षी पार्टियां भी मौजूद थी.वही भाजपा ने मांग की है कि मतदान स्थल की वीडियोग्राफी कराई जानी चाहिए.
मेरा वोट कौन डाल गया साहब …
आज एक मतदाता मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचा तो पता चला की मतदाता का वोट कोई और डाल कर चला गया,अब ऐसे में मतदाता ने अधिकारिओं से शिकायत कर बताया कि मेरा वोट कोई और डाल गया साहब. जिसके बाद अधिकारिओं ने उसे टेंडर वोट डालने के लिए कहा. जिसके बाद मतदाता ने टेंडर वोट डाल कर अपना मतदान पूर्ण किया.