हिंदू युवक के गले में पट्टा डाल कुत्ते की तरह घुमाया, गृहमंत्री ने दिये जांच के आदेश

मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल में मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू युवक को गले में पट्टा डालकर कुत्ता बनाकर घुमाने का वीडियो सामने आया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले में पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि पीड़ित पर लगातार धर्मांतरण और मांस खाने का दबाव बनाया जा रहा था। आरोपी ऐसा न करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे। यह भी आरोप है कि मारपीट करने वाले युवक से लगातार पैसों की भी मांग कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धाराएं 365, 341, 342, 323, 327, 294, 427, 34 लगाई हैं।
भोपाल में कुछ युककों ने शख्स के गले में पट्टा डाला और उसे कुत्ते की तरह घुमाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके वायरल होने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो देखने के बाद पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. pic.twitter.com/NdxgLsIyho
— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) June 19, 2023
बताया जा रहा है कि आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने खुद ये वीडियो वायरल किया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मैंने देखा वो वीडियो। वह बहुत गंभीर किस्म का वीडियो है। मानव का मानव के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है। मैंने पुलिस कमिश्नर को तत्काल निर्देश दिए कि इसकी जांच करके सत्यता पता करें। 24 घंटे के अंदर इस पर कार्रवाई करें।