देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

मध्यप्रदेश में चौथी बार शिवराज सरकार मात्र 6 मिनट के समारोह में किया शपथ ग्रहण

राज्यपाल लालजी टंडन ने भिलाई पद और गोपनीयता की शपथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

भोपाल । सोमवार की रात 9:00 बजे राजभवन में महज 6 मिनट के एक बेहद गरिमामय समारोह में शिवराज सिंह चौहान (Shibraj Singh Chauhan) ने मध्यप्रदेश के 32 में मुख्यमंत्री  (32 th. Chiefminister ) के रूप में शपथ ग्रहण किया । यह उनका चौथा कार्यकाल है । शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।  इससे पहले अर्जुन सिंह  ( Arjun Singh) और श्यामाचरण शुक्ल  (Shyamacharan Shukla) तीन तीन बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं ।

शाम को चुना गया विधायक दल का नेता

 

शिवराज सिंह चौहान को सोमवार की शाम को विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया।  इसके बाद वे राजभवन पहुंचे । उन्होंने राज्यपाल लालजी टंडन  के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने की 4 बार बात

इधर मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के सियासी समीकरण सादे जा रहे थे ।  उधर दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( primeminister Narendra Modi) ने शिवराज सिंह को पूरे दिन के दौरान चार बार फोन कर मामले की जानकारी ली।  इसके अलावा अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शिवराज के संपर्क में बने रहे ।

भावुक हुए  शिवराज ने भाजपा को बताया अपनी मां

शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी को अपनी मां बताया । उन्होंने कहा अब  वे बिना देर किए अधूरे कामों को पूरा करेंगे,  और अपने मां के दूध की लाज रखेंगे।

सिंधिया ने  भी दी बधाई

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह को बधाई दी और उनके साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता भी जताई।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close