
रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायपुर आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर है. राजधानी रायपुर आते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं राहुल गांधी कार्यक्रम स्थल साइंस मैदान में पहुंचे हुए हैं। यहां पर उनके द्वारा भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, सेवाग्राम का भूमिपूजन और राजीव युवा मितान की पहली किस्त के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. इस दौरान राहुल गांधी सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम व अन्य नेताओ के साथ कार्यक्रम स्थल में लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया। इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आदिवासी पारंपरिक मुकुट भी पहना।