छत्तीसगढ़
CG NEWS : फार्मेसी की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

भिलाई। दुर्ग के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही फार्मेसी की छात्रा ने गर्ल्स हास्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलगांव पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मृतक छात्रा का नाम यामिनी राजपूत (21) बताया गया है। छात्रा नारायणपुर की रहने वाली थी। पुलगांव पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह यामिनी की लाश गर्ल्स हास्टल के कमरे में फांसी पर लटकी मिली। जिसके बाद पूरे हास्टल में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंखे से नीचे उतारा। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए छात्रा ने आत्महत्या किन कारणों से की इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस छात्रा के साथ पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का बयान ले रही है।