
बिलासपुर। प्रदेश में आए दिन उठाईगिरी के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं उठाईगिरी मामले में बिलासपुर पुलिस को कामयाबी मिली है. जहां उठाईगिरी के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। सरकंडा क्षेत्र के जयराम मेटल्स बर्तन दुकान से शनिवार की आज सुबह 7 लाख पचास हजार की उठाई गिरी हुई थी। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने तीन महिलाओं को घुटकू स्टेशन से पकड़ लिया है। बताया जा रहा है की सभी महाराष्ट्र नागपुर की रहने वाली है। सरकंडा पुलिस ने आरोपी महिलाओं के पास से साढ़े सात लाख रुपये जब्त कर लिया है। वहीं मामले में आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
Advertisement