Advertisement
छत्तीसगढ़बिलासपुरहेल्थ

बिलासपुर में डायरिया का प्रकोप: दस दिनों में 80 मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

 

बिलासपुर : बारिश की शुरुआत के साथ ही रतनपुर क्षेत्र के कई गांवों में डायरिया ने दस्तक दे दी है। बीते दस दिनों के भीतर रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में 80 मरीजों ने उल्टी-दस्त की शिकायत के चलते इलाज करवाया, जिनमें से अधिकतर अब स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। प्रतिदिन 10 से 15 नए मरीज अब भी अस्पताल पहुंच रहे हैं।

READ MORE : CG POLICE TRANSFER : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 161 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें लिस्ट

सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत नवागांव और गिरजाबंद हैं, जहां अब तक लगभग 35-40 लोग बीमार हो चुके हैं। सभी को समय रहते स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। इसके अलावा अन्य गांवों से भी रोजाना 2-4 मरीज सामने आ रहे हैं।

सीएमएचओ के निर्देश पर डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ की टीम 24 घंटे सेवा में जुटी हुई है। गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है जबकि सामान्य लक्षण वालों को प्राथमिक उपचार देकर घर पर आराम की सलाह दी जा रही है। मरीजों को सभी जरूरी दवाइयां, इंजेक्शन और स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क दी जा रही हैं।

READ MORE : VIP रोड पर भीषण हिट एंड रन: नशे में धुत युवक ने 3 बाइक और साइकिल सवारों को रौंदा, 2 की मौत

स्वास्थ्य विभाग की अपील: उबला पानी व ओआरएस का करें सेवन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में क्लोरिन लिक्विड और जिंक टेबलेट का लगातार वितरण किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीमें घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता और सुरक्षित पेयजल के बारे में जागरूक कर रही हैं। लोगों को उबला पानी पीने, क्लोरिन मिले पानी को कम से कम 20 मिनट बाद पीने तथा नियमित रूप से ओआरएस का घोल पीने की सलाह दी जा रही है।

साथ ही, बाहर के खान-पान से बचने, गंदगी से दूर रहने और साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की गई है। किसी भी प्रकार की उल्टी या दस्त की समस्या होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने का सुझाव दिया गया है।VIP रोड पर

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close