
रायपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि ” मेरे लड़के का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने उसे अपना दुश्मन बनाया है। उन्हें अब तक कोई नही जानता था लेकिन अब रातो-रात पूरा देश जान गया है। ” दरअसल पूर्व सीएम भूपेश बघेल ईडी दफ्तर में मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अडानी के खिलाफ आवाज़ उठाने पर उनके बेटे की गिरफ्तारी हुई है।
गौरतलब हो कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को ईडी की टीम ने 18 जुलाई को गिरफ्तार किया था। चैतन्य बघेल अभी ईडी की रिमांड पर है। ईडी का आरोप है कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की बड़ी रकम चैतन्य बघेल तक पहुंची और चैतन्य बघेल ने उस राशि को अगल-अलग जगह पर निवेश किया।
Advertisement