बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से की मुलाकात, 3 बिंदुओं पर सौंपा ज्ञापन..

कवर्धा उपद्रव का मामला राजभवन तक पहुंच गया है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह की अगुआई में शुक्रवार शाम अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी, संतोष पांडेय, अभिषेक सिंह सहित अन्य बीजेपी नेताओं का डेलिगेशन राजभवन पहुंचा और राज्यपाल अनुसुइया उईके से मुलाकात कर कवर्धा मामले की जानकारी दी. बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल को 3 बिंदुओं पर ज्ञापन भी सौंपा. बीजेपी ने राज्यपाल से पूरी घटना की न्यायिक जांच और गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग की है. साथ ही घटना को अंजाम देने वाले दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की है.
वहीं पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह शनिवार को कवर्धा भी जाएंगे. डॉ रमन सिंह कवर्धा जेल में बंद लोगों से मुलाकात की कोशिश करेंगे. राज्यपाल से मुलाकात के बाद डॉ रमन सिंह ने ये जानकारी दी.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने कहा-
‘कौन कहेगा कि घटना प्रायोजित है?. थाने में एक समुदाय विशेष के लोग धार्मिक नारे लगा रहे थे लेकिन उनके खिलाफ कुछ नहीं हुआ’.
भाजपा नेता विजय शर्मा का बयान-
‘हम भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने वहां कोई पत्थरबाजी नहीं की. वहां दूसरे समुदाय के लोग तलवार लहराते हुए दिखे. कवर्धा में तालिबानी शासन नहीं चलेगा. मोहम्मद अकबर का कवर्धा प्रवेश निषेध है’
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का बयान-
‘कवर्धा में पुलिस और प्रशासन को पंगु बना के रखा है. बीजेपी नेताओं खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. जिन लोगों ने मारपीट की शुरुआत की उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई’.