
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उनके शुभचिंतक और प्रशंसक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री बघेल को जन्मदिन की शुभकानाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते हैं।
Birthday wishes to Chhattisgarh CM Shri @bhupeshbaghel Ji. Praying for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2022
खुद सीएम ने सोशल मीडिया पर परिवार के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि जीवन की यात्रा चलती रहती है और परिवार स्थायी हमसफ़र होता है, जिसका संबल आजीवन मिलता है। आज एक पड़ाव और पार हो रहा है..
तत्कालीन मध्य प्रदेश (अब छत्तीसगढ़ में) के दुर्ग में 23 अगस्त 1961 को जन्मे बघेल 17 दिसम्बर 2018 से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं। 80 के दशक में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले बघेल कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे हैं। उन्हें कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में शुमार किया जाता है।