
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने हाईवे ढाबा के पास मवेशियों से भरा एक ट्रक जब्त किया है। बताया जा रहा है कि लगभग 80 मवेशियों को जिले के पथरा क्षेत्र से भरकर नागपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी कर्नाटक के हैं।
जानकारी के अनुसार, दुर्ग पुलिस को गुरुवार-शुक्रवार देर रात ढाई बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक ट्रक में मवेशियों को ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रक केए 51बी 8920 को रोकर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर ट्रक के भीतर बड़ी संख्या में गाय, बैल और बछड़े भरे हुए थे। पुलिस ट्रक को मवेशी सहित जब्त कर थाने लाई। मवेशियों किसी गौठान में शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी कर्नाटक राज्य के निवासी है। उन्हें हिंदी न आने से पुलिस को पूछताछ करने में परेशानी हो रही है।