देश
जबलपुर-मुंबई गरीब रथ की ट्रेन के AC कोच में यात्रियों के साथ सफर पर निकला जहरीला सांप, यात्रियों को दूसरे कोच में भेज कर G17 को किया गया लॉक….

भारतीय रेल की ट्रेनों के बहुत से वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। कभी ट्रैन की पटरी पर सिलेंडर का मिलना तो कभी पटरियों पर पत्थर का रखा होना लेकिन ताजा वीडियो कुछ ऐसा है कि जिसे देखकर इंटरनेट की जनता भी हैरान रह गई है। दरअसल जबलपुर-मुंबई गरीब रथ की ट्रेन के AC कोच में एक सांप घुस आया। जब यात्रियों ने सांप को सीट से झूलते देखा तो कोच में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया, जिसके बाद मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। वही इस घटना के बाद यात्रियों को दूसरे कोच में भेज कर G17 को लॉक कर दिया गया।
प्रदेश में होगा बीजेपी का विस्तार, 50 लाख लोगों को भाजपा का सदस्य बनाएगी छत्तीसगढ़ सरकार