राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में लगी आग, होटल के किचन में खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा, मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में आग लग गई। आग VIP गेट की तरफ मौजूद एक होटल के किचन में खाना बनाने के दौरान भड़की। जिससे वेंटिलेशन का हिस्सा जलकर राख हो गया। हालांकि, इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर मौजूद GRP और स्टाफ ने मिलकर आग को बुझा लिया है।
बताया जा रहा है कि आग करीब 3 बजे लगी। प्लेटफार्म नंबर एक के VIP गेट के तरफ होटल का किचन है। वहां स्टाफ खाना बना रहा था। इस दौरान आग गैस से ऊपर उठकर वेंटिलेशन के हिस्से में लगनी शुरू हुई। आग की लपटें स्टेशन बिल्डिंग के बाहर भी दिखने लगी। इस दौरान GRP और किचन स्टाफ ने आग बुझाने में जुट गए।
कोई हताहत नहीं
कुछ देर की मशक्कत के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है। हादसे में फायर ब्रिगेड की जरूरत नहीं पड़ी। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। GRP अफसरों के मुताबिक, इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पहली ही बारिश से टपकने लगा राम मंदिर से पानी, Ex.CM बघेल ने क्या कहा देखिए..