
बीजापुर। जिले के फारसेगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार की रात नक्सलियों (Naxali ) से एक सहायक आरक्षक (Additional constable ) कुरसुम रमेश की धारदार हथियार ( Sharp wepon) से गला रेत कर हत्या कर दी। उसके शव को गांव के बाहर फेंक दिया । शव के पास नक्सलियों ने जो पर्चे छोड़े थे, उसमें नक्सलियों ने सहायक आरक्षक पर तमाम मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
बुधवार किरात छुट्टी पर गांव आए सहायक आरक्षक को नक्सलियों ने घर से अगवा कर लिया । इसके बाद उसे गांव से बाहर ले गए । जहां उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इसके बाद उसके शव को वहीं गांव के बाहर फेंक दिया गया। नक्सलियों ने शव के पास छोड़े पर्चे में सहायक आरक्षक पर तमाम मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं । घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है । मौके पर पहुंची पुलिस ( police ) ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ( postmortem ) के लिए भेज दिया है ,और मामले की तहकीकात जारी है।