4 दिन काम बाकी आराम ! 1 जून से यहां लागू होगा ‘फोर डे वीक’ यानी हफ्ते में सिर्फ 4 दिन ही करना होगा काम

लंदन। कई देशों में ‘फोर डे वीक’ चालू हो गया है. इसका मतलब यह है कि काम के दिन हफ्ते में सिर्फ चार होंगे बाकि दिन छुट्टी होगी. अब ब्रिटेन भी फोर डे वर्क वीक क्लब में शामिल होने जा रहा है. ब्रिटेन में 1 जून से हफ्ते में चार दिन का काम का पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है. इसे देश की 60 बड़ी कंपनियां लागू कर रही हैं.अब सिर्फ हफ्ते के 4 दिन यानी 32 घंटे ही काम करना होगा बाकी हफ्ते के आखरी 3 दिन कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी.
इसमें देश की 60 बड़ी कंपनियों के 3000 कर्मचारियों को शामिल किया गया है.आपको बता दें कि इस दौरान कर्मचारियों की सैलरी में कोई बदलाव नहीं होगा. लेबर इकनॉमिस्ट जोनाथन बॉयस ने कहा कि इसमें सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि प्रॉडक्टिविटी को कैसे मापा जाएगा. कर्मचारियों को पांच दिन का काम चार दिन में करना होगा.
भारत में भी इस बात की हो रही चर्चा
अन्य कई देशों की तरह सरकार भारत में कार्य सप्ताह को छोटा करने पर विचार कर रही है. श्रम कानूनों में सुधार के तहत यह कदम उठाए जा रहे हैं. अगर यह लागू होता है तो कर्मचारियों को कम से कम 48 कार्य घंटे पूरे करने होंगे. अगर चार दिन का नियम लागू होता है, तो कर्मचारी एक दिन में 12 घंटे के हिसाब से काम करके तीन दिन छुट्टी ले सकेंगे.