
आम इंसान हो या सुपरस्टार, अपने बचपन की यादे हमेशा संभाल कर रखता है. चाहे वो कोई चीज हो या आपना पहला घर. फ़िल्मी दुनिया के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने करोड़ों की कीमत रखने वाले अपने बचपन की यादों का सौदा किया है. बता दें, बिग बी ने साउथ दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित अपना फैमिला हाउस ‘सोपान’ जो की उनकी माँ की निशानी है, उसे करीब 23 करोड़ रुपये में बेच दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन का ये पहला घर है. जिसमें वो मुंबई शिफ्ट होने से पहले आपने माता-पिता के साथ रहते थे.
अमिताभ बच्चन के घर सोपान को Nezone ग्रुप के CEO अवनी बदेर ने खरीदा है. अवनी बदेर बच्चन फैमिली को पिछले 35 सालों से जानते हैं और उनके साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
दरसल, अवनी बदेर दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित अमिताभ बच्चन के घर को तोड़कर दोबारा से अपनी जरूरत के हिसाब से बनवाना चाहते हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बदेर फैमिली कई सालों से साउथ दिल्ली में रह रही है और वो अपने ही घर के पास एक नई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते थे, इसलिए उन्होंने बिना देरी करे अमिताभ बच्चन का घर खरीद लिया है.