रायफल से स्टंट करना 3 दोस्तों को पड़ा महंगा, गोली चलने से एक की मौत

भोपाल। सोशल मीडिया में वीडियो बनाने का जुनून तीन दोस्तों को महंगा पड़ गया. जहां रायफल से स्टंट करने में एक युवक की जान चली गई है. जानकारी के मुताबिक यह घटना मध्यप्रदेश के इंदौर की है. शहर के मिल एरिया में शराब की दुकान के कर्मचारी दोस्त वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के लिए रायफल से स्टंट कर रहे थे कि अचानक गोली चल गई। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना कि जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि मिल एरिया स्थित मालवा मिल के पास एक शराब की दुकान के तीन कर्मचारी सुशील यादव, मनीष असलकर व एक अन्य रायफल से खेल रहे थे। वे उसे लेकर स्टंट का वीडियो शूट कर रहे थे। तभी अचानक रायफल से गोली चल गई और सुशील यादव की मौत हो गई। हालांकि इस मामले में कुछ लोगों का यह भी कहना है कि तीन कर्मचारी रायफल को साफ कर रहे थे। इस दौरान अचानक गोली चल गई और सुशील को लग गई। जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता इसके पहले ही सुशील ने दम तोड़ दिया था।