
मुंगेली : जिले के लोरमी थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षक रोशन कुमार पहाड़ी का शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
वर्दी की गरिमा को किया शर्मसार
वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है, जो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया और तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में आरक्षक एक शराब भट्टी के पास नशे की हालत में गिरते-पड़ते नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों ने उसे सहारा देकर हटाया, वहीं कुछ लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
एसपी का सख्त संदेश: अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं
एसपी भोजराम पटेल ने कहा, “ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता और नशा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे लगातार थानों और चौकियों का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को सतर्कता और संयम बरतने की हिदायत दे रहे हैं।
READ MORE : CG में भीषण सड़क हादसा : नशे में धुत चालक ने ली चार लोगों की जान, फिर बोला – “कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता”
सख्त कार्रवाई और सख्त संदेश
एसपी ने कहा कि इस घटना से विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा है, और इसी वजह से आरक्षक को निलंबित कर जांच शुरू की गई है। उन्होंने दो टूक कहा कि “जो पुलिसकर्मी ड्यूटी में लापरवाही करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को विभाग द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा।