खेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयुथ अड्डा

IndVsWI: मोहम्‍मद शमी ने कहर बरपाती गेंदबाजी कर तोड़ डाला ये वर्ल्‍ड कप रिकॉर्ड

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ 4 विकेट लेकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में टीम को आसान जीत दिला दी. उन्‍होंने 6.2 ओवर में 16 रन देकर शई होप, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर और ओशेन थॉमस के विकेट लिए. इसकी बदौलत भारत ने वेस्‍ट इंडीज को 125 रन से रौंद दिया.

भारत के 7 विकेट पर 267 रन के जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम 34.2 ओवर में 143 रन पर सिमट गई. वे पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिन्‍होंने वर्ल्‍ड कप में तीन बार 4 विकेट लिए हैं. साथ ही वे उमेश यादव के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्‍होंने लगातार दूसरे वर्ल्‍ड कप मैच में 4 विकेट लिए हैं.

शमी ने वेस्‍टइंडीज से पहले अफगानिस्‍तान के खिलाफ भी 4 विकेट झटके. इस मैच से पहले अफगानिस्‍तान के खिलाफ उन्‍होंने हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए थे. वे दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्‍होंने वर्ल्‍ड कप में हैट्रिक ली है.

उनसे पहले भारत की ओर से यह कारनामा चेतन शर्मा ने 1987 के वर्ल्‍ड कप में किया था. वे वर्ल्‍ड कप में अब तक 9 मैच में 25 विकेट ले चुके हैं. वर्ल्‍ड कप में सबसे तेज 25 विकेट लेने का रिकॉर्ड शमी के नाम हो गया है. उन्‍होंने 9 मैच में ही 25 विकेट ले लिए हैं.

शमी ने ऑस्‍ट्रेलिया के मिचेल स्‍टार्क को पीछे छोड़ा. शमी ने 10 मैच में 25 विकेट चटकाए थे. न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट व टिम साउदी और दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने 11 मैचों में 25 विकेट लिए थे. वहीं श्रीलंका के लसित मलिंगा ने 12 मैच में 25 विकेट लिए थे.

वहीं इस साल भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने में भी मोहम्‍मद शमी सबसे आगे हैं. उन्‍होंने इस साल अभी तक 13 मैच में 27 विकेट लिए हैं. उनके पीछे युजवेंद्र चहल हैं जिन्‍होंने 26 विकेट लिए हैं. वहीं भुवनेश्‍वर कुमार और कुलदीप यादव ने 24-24 विकेट लिए हैं.

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close