मनोरंजन
सलमान खान को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, बिश्नोई गैंग से मिली थी जान से मारने की धमकी

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को अब Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। दरअसल उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी। कुछ दिन पहले ही सलमान की फैमिली को धमकी भरी चिट्ठी भी मिली थीं।
इसी साल 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक धमकी से भरा लेटर मिला। जिसमें लिखा था कि सलमान का सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करेंगे। पुलिस ने बिश्नोई गैंग के कई गैंगस्टर को अरेस्ट किया, जिसने सलमान को मारने की बात कुबूल की।