
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यपालन अभियंता (EE) अजय कुमार को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए ACB ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को साकेत कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में की गई।
बिल भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार, ठेकेदार रमेश यादव ने EE अजय कुमार के खिलाफ बिल भुगतान के बदले रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। EE ने ठेकेदार से 2 लाख की डिमांड की थी, जिसके बाद रमेश यादव ने ACB से संपर्क किया।
ACB ने योजना बनाकर जड़ा शिकंजा
शिकायत की पुष्टि के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने योजना बनाकर जाल बिछाया। तय योजना के तहत जैसे ही ठेकेदार ने 2 लाख रुपए EE अजय कुमार को सौंपे, ACB की टीम ने उन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
आवास और कार्यालय में चल रही तलाशी
गिरफ्तारी के बाद ACB की टीम ने अजय कुमार के सरकारी आवास और कार्यालय में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है। दस्तावेज, संपत्ति के रिकॉर्ड और लेन-देन से जुड़े अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं।
ACB DSP ने दी जानकारी
जगदलपुर ACB के DSP रमेश मरकाम ने बताया कि शिकायत की सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई। EE अजय कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।