
रायपुर । प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) अपने अमेरिका (America) दौरे से रवाना हो चुके हैं। सीएम भूपेश बघेल 21 फरवरी को दोपहर 1: 55 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। उसके बाद सीएम भूपेश बघेल रायपुर आने की बजाय वहीं से दूसरे विमान से शाम 4 :50 बजे बेंगलुरू पहुंचेंगे।
’द हिन्दू हडल 2020’ कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
सीएम भूपेश बघेल 21 फरवरी की रात बेंगलुरू में गुजारेंगे। उसके बाद 22 फरवरी को वहां के आईटीसी गार्डेनिया में होने वाले ’द हिन्दू हडल 2020’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
जाएंगे अंबिकापुर पैलेस:
सीएम भूपेश बघेल 12: 45 बजे बेंगलुरू से विमान से 3 :45 बजे सरगुजा के दरिमा एयर स्ट्रीप पहुंचेंगे। जहां शाम 4 बजे वे सरगुजा राजमहल (Surguja Rajmahal) में राजमाता (Rajmata) की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद शाम 6 बजे वहां से रवाना होकर वे रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद वहां से वे शासकीय वाहनों के काफिले में मुख्यमंत्री निवास आएंगे।