जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने की भोपाल का नाम बदलने की मांग, बोले- नाम नहीं बदला तो दोबारा…

मध्यप्रदेश। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भोपाल का नाम बदलने की मांग कर दी है। भोपाल में इन दिनों कथा कह रहे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मंच से ही कहा कि भोपाल नाम मूल नाम नहीं है इसलिए इस शहर का नाम ‘भोजपाल’ रखा जाना चाहिए। मध्यप्रदेश के राजा भोज के नाम पर इस शहर का नाम बदला जाए।
रामभद्राचार्य ने नाम बदलने को लेकर वार्निंग भी दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया और भोजपाल नाम नहीं किया गया तो वो दोबारा भोपाल नहीं आएंगे। नाम बदलने के बाद ही वो अब भोपाल में फिर से कथा करेंगे।
रामभद्राचार्य कि 9 दिन की कथा 31 तारिख तक चलेगी। उन्होंने कहा कि भोपाल का पुराना नाम भोजपाल ही था लेकिन पुराने शासकों ने ‘ज’ हटाकर भोपाल कर दिया था। होशंगाबाद का तर्क देते हुए जगद्गुरु ने कहा कि जब होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम हो सकता है तो भोपाल का क्यों नहीं, इसमें क्या दिक्कत है।