
सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है। गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250 रुपये की बढ़त के साथ 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे एक दिन पहले बुधवार को इसमें 700 रुपये की गिरावट आई थी और कीमत 98,420 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी।
वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 200 रुपये बढ़कर 98,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। बुधवार को यह दर 600 रुपये की गिरावट के साथ 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
चांदी की कीमत स्थिर
सोने की तेजी के बीच चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह 1,04,000 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही। बुधवार को चांदी 800 रुपये लुढ़क कर इसी स्तर पर बंद हुई थी।
Advertisement