आनलाईन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, जामताड़ा से पकड़े गए तीनों आरोपी, बाइक-कार,19 नग एटीएम और कट्टा जब्त…
सूरजपुर पुलिस ने आनलाईन ठगी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है. ठगी के आरोपियों को झारखंड राज्य के जामताड़ा गिरफ्तार करने मे सफलता भी हासिल हुई है. पुलिस ने इस मामले में कुल तीन आरोपियों को धर दबोचा है.
दरअसल, जिले में आनलाईन ठगी के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे है. ऐसे मे 13 अक्टुबर को लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक व्यवसायी ने लटोरी पुलिस चौकी में एक शिकायत दर्ज कराया। जिसमे प्रार्थी व्यवसायी ने बताया कि उसके पास एक फोन आया जिसमे बैंक का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति ने विद्युत संबंधीत बील भुगतान कि जानकारी लेते हुए एक लिंक भेजकर व्यवसायी के अंबिकापुर के इंडसइंड बैंक खाते कि पुरी डिटेल निकाल लिए और फिर आनलाईन से 17 लाख 96 हजार 495 रुपए कि ठगी कर लिए.
जिसके बाद से ही जिले कि एसपी भावना गुप्ता ने टीम बनाकर आरोपियों कि पतासाजी के लिए निर्देशीत किया। जहां पुलिस कि टीम कि जांच के बाद नए टेक्नालाजी और काल डिटेल के आधार पर झारखंड जाकर वहीं के निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ले आई. जिनके पास से एक लाख एक हजार चार सौ रुपए नगद, एक कार, एक बाईक , 19 नग एटीएम और एक कारतुस समेत एक कट्टा जब्त किया है.
सूरजपुर के लटोरी जैसे छोटे से इलाके के व्यवसायी से लगभग 18 लाख कि ठगी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. ऐसे मे झारखंड के बेहद खतरनाक इलाका माने जाने वाला जामतारा से जाकर लटोरी पुलिस कि टीम ने तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार किया और आरोपीयो से पुछताछ पर कई और खुलासे हुए. जहां आरोपीयो से पुछताछ मे पता चला कि ठगी के मामलो मे पश्चिम बंगाल, झारखंड ,उत्तरप्रदेश ,आसाम बिहार के लोगो का आई डी प्रुफ लेकर कई बैंको मे फर्जी खाते खोलकर पैसो को ट्रांसफर कर एटीएम से पैसो का आहरण किया करते है. ऐसे मे फिलहाल सूरजपुर पुलिस आरोपीयो से पुछताछ कर कार्यवाही मे जुटी हुई है.
बहरहाल आनलाईन ठगी मे सूरजपुर पुलिस ने एक बड़े गुत्थी को तो सुलझा लिया है. लेकिन कई बैंको मे फर्जी खाते खोलकर आनलाईन ठगी करने वाले गिरोह कि लंबी चौड़ी फैहरिस्त पर अंकुश लगाने बैंको के जिम्मेदार कब जागरुक होंगे यह तो देखने वाली बात होगी।