Advertisement
कांकेरछत्तीसगढ़बड़ी खबर

ईरान में फंसे कांकेर के मयंक साहू, परिजनों ने PM को लिखा पत्र, भारत वापसी की उम्मीद जारी

 

कांकेर : जिले के कन्हारगांव निवासी मयंक साहू पिछले 6 महीने से ईरान में फंसे हुए हैं। मयंक ने चेन्नई से मर्चेंट नेवी का कोर्स करने के बाद ईरान की एक मर्चेंट कंपनी में 9 महीने के एग्रीमेंट पर नौकरी शुरू की थी। लेकिन इजराइल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव के चलते उनकी सुरक्षित वापसी अब चुनौती बन गई है।

परिजन लगातार मयंक की चिंता में हैं। उनके पिता गंगदेव साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एसडीएम के माध्यम से पत्र लिखा है, जिसमें मयंक की सुरक्षित वापसी की मांग की गई है। भारत सरकार ने हाल ही में ईरान से कई भारतीयों को वापस लाया है, लेकिन मयंक अब भी वहीं फंसे हुए हैं।

READ MORE : राजनांदगांव में हाईटेक लूटकांड का खुलासा: पीड़ित ही निकला मास्टरमाइंड, पुलिस ने भेजा जेल

कंपनी ने दी वापसी का भरोसा

मयंक को “प्रधान जहाज सेनोरिटा” के लिए भर्ती किया गया था। उनकी कंपनी एएन शिपिंग सर्विसेज रैपिड ओशन 11 लिमिटेड के क्रू मैनेजर ने दिल्ली एयरपोर्ट प्राधिकरण को पत्र लिखकर मयंक की वापसी में लगने वाले सभी खर्चों को वहन करने की बात कही है।

 

READ MORE : रायपुर में फुटपाथ कब्जे पर निगम की सख्त कार्रवाई: वीडियोग्राफी के बाद 59 दुकानदारों से वसूला 1.03 लाख जुर्माना

दुबई के बॉर्डर पर 60 लोग फंसे

मयंक की मां के अनुसार, 23 जून को बेटे से कॉल पर बात हुई है। मयंक समेत लगभग 60 लोग दुबई के शारजाहपुर के अंतिम बॉर्डर पर फंसे हैं। परिजनों को भरोसा दिलाया गया है कि सभी को सुरक्षित निकाला जाएगा। कई लोगों ने गृहमंत्री और राष्ट्रपति से भी संपर्क किया है।

प्रशासन ने कहा- भारत लाने की कोशिश जारी

भानुप्रतापपुर के एएसपी संदीप पटेल ने कहा कि प्रशासन को मयंक के ईरान में फंसे होने की जानकारी मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत सरकार के सहयोग से मयंक को जल्द वापस लाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

 

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close