
रायपुर। बिलासपुर के युनिटी हॉस्पीटल में नर्सिंग छात्रा की मौत के मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-CMHO ने चार विशेषज्ञों की जांच टीम गठित की है। यह टीम इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपेंगी
गौरतलब है कि यूनिटी अस्पताल में इलाज के दौरान 21 वर्षीय नर्सिंग छात्रा की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों का कहना है कि छात्रा को एनेस्थीसिया का ओवर डोस दिया गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हुई।
दरअसल मृतक छात्रा किरण वर्मा मुंगेली जिले के सिलदहा की रहने वाली थी। शासकीय नर्सिंग कॉलेज लगरा में थर्ड ईयर की छात्रा थी. परिजनों ने बताया कि किरण को गले में थायराइड की वजह से गांठ की शिकायत थी। डॉक्टरों ने सामान्य सर्जरी की सलाह दी थी। 7 मार्च को परिजन किरण को लेकर यूनिटी हॉस्पिटल पहुंचे। सभी जरूरी टेस्ट के बाद उसे शाम को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। जहां उसे एनेस्थेसिया देने के बाद अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी। फिर डॉक्टरों ने बताया कि वो कोमा में चली गई है। इसके बाद डॉक्टरों ने गले में छेद कर ऑक्सीजन सपोर्ट दिया और उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने परिजन को कोई जानकारी नहीं दी।
परिजनों का आरोप है कि इस दौरान न तो उससे मिलने दिया और न ही किसी तरह की जानकारी दी गई। फिर 10 मार्च की रात अचानक अस्पताल प्रबंधन ने परिजन को बुलाकर किरण की मौत की सूचना दी। जिससे परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर आरोप लगाया कि डाक्टरों की लापरवाही से किरण की मौत हुई।