
जगदलपुर- शहर के अलग-अलग स्थानो से मोटर सायकल चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 मोटर सायकल बरामद किया है…
बस्तर में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में शहर के अलग-अलग क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। थाना कोतवाली के अलग-अलग क्षेत्रों में मोटर सायकल चोरी होने की सूचना मिली थी. जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। चोरी हुये स्थानों से सीसीटीवी फुटेज का लगाातर अवलोकन किया जा रहा था।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी प्राप्त हुआ कि संदेही जगदलपुर शहर के संजय मार्केट से मोटर सायकल चोरी कर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा हैं जो दंतेवाड़ा की ओर जाते हुये दिखाई दे रहा है। सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक किरण चण्हाण के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली की टीम को तैयार कर आरोपी को पड़कने के लिये रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा संदेही का पहचान कर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया.
जिनसे पूछताछ करने पर स्वयं को पुराना मार्केट बचेली जिला दंतेवाड़ा का रहने वाला बताया जिनसे चोरी के संबंध में विस्तृत पुछताछ करने पर बताया कि बचेली के एनएमडीसी प्लांट से लोहा चोरी करने के लिये चोरी की अलग-अलग मोटर सायकल का उपयोग करता रहा है। आरोपी के द्वारा चोरी के बाद मोटर सायकलों को डिमरापाल अस्पताल में छुपा कर रखना बताया गया। आरोपी के निशानदेही पर 5 मोटर सायकलों को बरामद कर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।