
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित झीरम घाटी कांड को लेकर राज्य सरकार द्वारा गठित नई झीरम घाटी जांच आयोग की सुनवाई करने पर हाईकोर्ट ने बुधवार को रोक लगा दी है। इसके साथ ही सरकार व आयोग से कोर्ट ने जवाब मांगा है। वहीं झीरम घाटी जांच आयोग की सुनवाई पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि न्यायालय कोई भी जा सकता है लेकिन नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक हर बार कोर्ट जाते हैं। ये दो बार हो गया उनको कोर्ट जाते हुए। एक नान घोटाले की जांच नहीं होनी चाहिए इसके लिए वो गए और दूसरा झीरम घाटी में जब आयोग की रिपोर्ट पूरा नहीं आया था तो फिर से हम उस को आगे बढ़ाएं है 2 सदस्यीय बनाए हैं तो उसमें उन्हें तकलीफ हो रही है। सवाल तो इस बात का है की क्या बात है जिसको वह छुपाना चाहते हैं।
सीएम ने आगे कहा, झीरम कांड में हमारे नेता शहीद हुए। नंद कुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल सहित बहुत सारे हमारे नेता शहीद हुए, हमारे अधिकारी कर्मचारी जो सुरक्षा में थे उनकी शहादत हुई है तो आखिर भारतीय जनता पार्टी, एनआईए रिपोर्ट वापस नहीं करती। हम मांगते है उस एनआईए से की जांच पूरा कर लिए तो रिपोर्ट हमें पूरा वापस करो वो भी नहीं करते। अब आयोग के माध्यम से यदि जांच को आगे बढ़ाते हैं तो उसमें रोक लगाने की बात कर रहे हैं. तो भारतीय जनता पार्टी आखिर चाहती क्या है….।