
रायपुर। देश की राजधानी दिल्ली (Republic Day) में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना को पूरा देश देखेगा। इस 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ की ओर से गोधन न्याय योजना (Godhan Nyay Yojana) की झांकी नई दिल्ली के राजपथ में निकाली जाएगी। इससे देश भर में छत्तीसगढ़ की योजना को एक नई पहचान मिलेगी।
दरअसल, इस बार राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस के परेड समारोह के देशभर के 12 राज्यों की झांकी शामिल की है. इसमें छत्तीसगढ़ की झांकी का भी चयन हुआ है. राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना पर आधारित झांकी जिसमे गांव और गोठान अब देश के सबसे बड़े और मुख्य समारोह की शान बनेंगे. हाल ही में रक्षा मंत्रालय की उच्चस्तरीय विशेषज्ञ समिति ने छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना पर बनी झांकी को अपनी हरी झंडी दे दी है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित गोधन न्याय योजना के राशि अंतरण कार्यक्रम में पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 4 करोड़ 21 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी किया। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है की हमारे गोधन न्याय योजना को पूरे देश ने एक आदर्श योजना के रूप में स्वीकार किया है. इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के राजपथ में परेड के लिए हमारी इस योजना की झांकी को चयनित किया गया है. मैं इस योजना की सफलता के लिए सभी ग्रामीणों, किसानों, पशुपालकों, गौठान समितियों, स्व सहायता समूह और अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देता हूं.