
बिहार से दीवाली त्योहार के बीच एक बेहद दुःखद खबर आ रही है. जहां जहरीली शराब पीने से नौ लोगों की मौत हो गई, वहीं सात लोगों की हालत गंभीर है. जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि बिहार में शराब बनाने और बेचने पर प्रतिबन्ध है. इसके बावजूद भी यहां शराब का कारोबार धड़ल्ले से होता है.
यह मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है. बताया जा रहा है कि यहां कई लोगों ने शराब पी, लेकिन ये शराब जहरीली थी जिसे पीते ही लोगों की हालत खराब हो गई और नौ की मौत हो गई. सात लोग गंभीर हैं. दीवाली के मौके पर इस हादसे से हड़कंप मच गया है.
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि बिहार के गोपालगंज जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से नौ लोगों की मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है.