
रायपुर- रायपुर की टैक्स नहीं पटाने वाली दाल मिल पर निगम ने कार्रवाई की है. रायपुर के विधानसभा रोड पर बंसत दाल उद्योग की मिल पर निगम ने कार्रवाई किया है.निगम अधिकारियों ने बसंत दाल उद्योग की मिल को सील कर दिया है.
दाल मिल संचालक को बार बार नोटिस भेजने के बाद भी टैक्स का भुगतान नही किया जा रहा था. जिसके बाद आज निगम ने जाकर मिल को सील कर दिया. बता दें नगर निगम के जोन 9 से कार्रवाई की गई है.दाल मिल पर लगभग 8 लाख रुपए टैक्स बकाया है.
Advertisement