
रायपुर/हिमांशु पटेल। राजधानी रायपुर में ऑनलाइन ठगी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. अब राजधानी में एक और ठगी का मामला सामने आया है.जहाँ ठगों ने पॉलिसी का झांसा देकर रिटायर्ड प्राचार्य को अपना निशाना बनाया है.
मिली जानकारी के अनुसार बीमा पॉलिसी चालू कराने के नाम पर रिटायर्ड प्राचार्य से 39 लाख रुपये की ठगी किया गया है. रिटायर्ड प्राचार्य उदय रावल से अलग-अलग खातों में ठगों ने अगस्त 2020 से अब तक किश्तों में 39 लाख रुपये जमा कराए हैं. जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर डीडीनगर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है.
मिली जानकारी के अनुसार डगनिया निवासी रिटायर्ड प्राचार्य उदल रावले के पास 10 अगस्त 2020 को कॉल कर ठग ने कहा कि आपकी एलआईसी और एचडीएफसी की पॉलिसी कैंसल होकर लोकपाल में आई है. इस फ़ाइल को मैं डील कर रहा हूं और फिर उसने पीड़ित से फाइल चार्ज के नाम पर 68 हजार खाते में जमा करने के लिए कहा. फिर पीड़ित उदल रावले ने झांसे में आकर रकम जमा कर दिए. बता दें कि पीड़ित ने अलग अलग खातों में 2 नवंबर तक कई किश्तों में 39 लाख 13 हजार रुपए जमा किए हैं. पुलिस पूरे मामले में मामला दर्ज कर जाँच कर रही है.