आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत पर CM साय और विधानसभा अध्यक्ष ने जताया शोक, परिजनों को सहायता राशि प्रदान करने के दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बादल से बिजली का कहर बरपा है, जिसने 8 लोगों की जान ले ली है, वही अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। शासन के नियमों के तहत मृतकों के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत सहायता अनुदान राशि तत्काल स्वीकृत की गई। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए गए। घटना स्थल में आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग उपस्थित रहे।
दरअसल जिले में सोमवार दोपहर बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 स्कूली बच्चे और 3 ग्रामीण शामिल हैं। बताया जा रहा कि दोपहर बारिश से बचने के लिए सभी खंडहर में रुके थे, तभी बिजली गिरी। मिली जानकारी के मुताबिक जोरातराई और मनगट्टा के बीच स्थित तेंदू झाड़ के पास बिजली गिरने से बड़ा हादसा हुआ। अपुष्ठ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट से बने पान ठेले के पास कुछ लोग और बच्चे रुके हुए थे, तभी अचानक बिजली गिरने से चार पुरुषों व चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। । इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं।और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। इस घटना में एक घायल व्यक्ति का ईलाज अस्पताल में किया जा रहा है, वह खतरे से बाहर है।
आतिशी ने संभाला दिल्ली के मुख्यमंत्री का कार्यभार, बगल में खाली छोड़ी केजरीवाल की कुर्सी