
Weather Update : पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से असम में जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। असम के बाद अब बिहार राज्य बारिश की चपेट में हैं. बिहार में बिजली गिरने और आंधी के कारण 33 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मारे गए लोगों के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया है. असम और बिहार के साथ साथ कर्नाटक में भी कुछ जगहों पर तेज बारिश की वजह से बाढ़ की समस्या उत्तपन्न हो गई है. बिहार असम और कर्नाटक में बारिश, बाढ़ और बिजली गिरनी की वजह से अब तक कुल 57 लोगों की मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में मानसून
छत्तीसगढ़ में मानसून का प्रवेश इस वर्ष 10 जून तक संभावित है। मौसम विभाग का कहना है कि जगदलपुर में 10 जून को प्रवेश करने के बाद 15 जून रायपुर और 18 जून अंबिकापुर में मानसून प्रवेश करने के आसार हैं। गौरतलब है कि दक्षिण पश्चिम मानसून इस वर्ष 27 मई को केरल पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में हल्की वर्षा के साथ ही गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तो अंधड़ भी चल सकता है।