मनोरंजन
सीरियल की शूटिंग के दौरान सेट पर घुसा तेंदुआ, रोकनी पड़ी शूटिंग

मुंबई। मुंबई में एक सीरियल की शूटिंग के दौरान अचानक से एक तेंदुआ आ घुसा। तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया। दरअसल आज सुबह टीवी सीरियल की शूटिंग चल रही थी, तभी वहां एक तेंदुआ घुस आया। तेंदुए ने सेट पर मौजूद एक कुत्ते का शिकार भी कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, घटना गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी की है। जिस वक्त तेंदुआ शूटिंग सेट पर आया उस समय वहां 300 लोग मौजूद थे। सीरियल की शूटिंग को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। फिलहाल वन विभाग और पुलिस की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है।