
कोरबा। कोरबा वनमंडल के मदनपुर गांव के पास हाथी ने बाइक सवार दो युवकों पर हमला कर दिया। दोनों को हाथी ने काफी दूर तक दौड़ाया। दोनों किसी तरह हाथी से बचकर भागने में कामयाब हो पाए। हाथी से बचने के लिए दोनों युवक भागकर एक गड्ढे में जा छिपे। दोनों कई घंटों तक गड्ढे में ही छिपे रहे।
जानकारी के मुताबिक, युवक रेवा राम (25 वर्ष) और चैत राम (22 वर्ष) बाइक पर सवार होकर मदनपुर की ओर आ रहे थे। यहां उनका सामना एक हाथी से हो गया। हाथी ने बाइक को देख उसे पीछे से लात मारी, जिससे दोनों युवक गाड़ी से नीचे गिर पड़े। हाथी को देख वे बहुत डर गए और जंगल की ओर भागने लगे। हाथी ने भी उन्हें काफी दूर तक दौड़ाया।
दोनों युवक भागकर जैसे-तैसे एक गड्ढे में जा छिपे। घंटों युवक उस गड्ढे में छिपे रहे। इधर हाथी ने युवकों की बाइक को तहस-नहस कर डाला। सुबह होने पर दोनों युवकों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही बुधवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को गड्ढे से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। दोनों मामूली रूप से घायल हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की है।