BREAKING : देवेंद्र फड़णवीस आज शाम सीएम पद की लेंगे शपथ, एकनाथ शिंदे बनेंगे डिप्टी CM…

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) आज शाम 7 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ बैठक के बाद यह जानकारी सामने आई है। वहीं सूत्रों के अनुसार एकनाथ शिंदे भी डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले सकते हैं।
बता दें कि आज सीएम उद्धव ठाकरे को अपना बहुमत साबित करना था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने कल यानी बुधवार को ही अपना इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल कोश्यारी के महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को बहुमत साबित करने का आदेश देने के बाद आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था, लेकिन इस आदेश को असंवैधानिक करार देते हुए शिवसेना सुप्रीम कोर्ट चली गई थी। लेकिन कोर्ट ने भी बहुमत साबित कर सरकार बनाने की बात कही जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने अपना इस्तीफा सौंप दिया।
उद्धव ने जैसे इस्तीफा सौंपा उसके ठीक बाद पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि वह गुरुवार को सूबे के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर अपने अगले कदम के बारे में जानकारी देंगे। जानकारी के मुताबिक शिवसेना के बागी शिंदे गुट के विधायक गोवा पहुंच चुके हैं और आज वे मुंबई आ जाएंगे।