ACS सुब्रत साहू ने मुख्यमंत्री सचिवालय में ग्रहण किया पदभार
सोमवार को ही सामान्य प्रशासन विभाग ने पत्र जारी कर किया था फेरबदल

रायपुर। मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में बतौर अतिरिक्त मुख्य सचिव जिम्मेदारी मिलने के बाद आज ACS सुब्रत साहू (ACS Subrata Sahu) ने मंत्रालय में पदभार ग्रहण कर लिया। सोमवार को ही सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) ने फेरबदल करते हुए उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी। 1992 बैच के आईएएस अधिकारी सुब्रत को सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग(रेल परियोजनाएं), ऊर्जा और इलेक्ट्रानिक्स भी अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा गृह एवं जेल विभाग की जिम्मेदारी वह पूर्ववत संभालते रहेंगे।
मुख्यमंत्री के विश्वास पात्र अधिकारी
मंत्रालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव की कमी के चलते हाल ही में राज्य शासन ने वक्त के पहले ही सुब्रत साहू को प्रमुख सचिव से प्रमोट करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया था। उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) का विश्वासपात्र अधिकारी माना जाता है। जब वह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) के रूप में चुनाव आयोग में प्रतिनियुक्ति पर थे, तब भी यह चर्चा थी कि उन्हें मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया जा सकता है। प्रतिनियुक्ति खत्म होने के बाद मंत्रालय में उनकी वापसी तो हुई, लेकिन दूसरी जिम्मेदारी सौंप दी गई थी।