राशि लेकर नया राशन कार्ड वितरित करने की शिकायत पर शासकीय उचित मूल्य दुकान ढोलबज्जा निलंबित
कवर्धा। बोडला विकासखंड के ग्राम पंचायत ढोलबज्जा के ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में शासकीय उचित मूल्य की दुकान ढोलबज्जा के विक्रेता दशरथ मेरावी द्वारा नये राशन कार्ड वितरण के दौरान हितग्राहियों से प्रति राशन कार्ड दो सौ रूपए लेने की शिकायत की गई थी।
शिकायत की जांच के लिए कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी खाद्य अधिकारी अनिल सिदार, सहायक खाद्य अधिकारी विजय किरण एवं खाद्य निरीक्षक आकाश भूतड़ा द्वारा जांच की गई।
जांच में ग्रामीणों की शिकायत सही पाए जाने एवं जांच प्रतिवेदन के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बोडला द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान ढोलबज्जा को प्रथम दृष्टया आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान ढोलबज्जा का संचालन “पढ़ना-बढ़ना“ महिला स्वसहायता समूह द्वारा किया जा रहा था।
इस दुकान को अस्थाई रूप से सेवा सहकारी समिति बोडला द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान नगर पंचायत बोडला में संलग्न किया गया है। साथ ही संचालन समूह की अध्यक्ष, सचिव एवं विक्रेता को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।