शाकंभरी जयंती पर ग्राम प्रमुखों का किया गया सम्मान, संगठन को सरलीकरण के लिए हुआ जोन स्तरीय गठन

अभनपुर क्षेत्र के लगभग 50 गांव के ग्राम प्रमुखों प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में अभनपुर राज का गठन किया गया जिस के मुख्य अतिथि रायपुर जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल रहे करो ना काल को देखते हुए सामाजिक बंधुओं द्वारा अभनपुर में शालीनता एवं शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए शाकंभरी जयंती मनाई गई.
तत्पश्चात अभनपुर राज के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को अवसर देना तथा उनके विकास से ही सामाजिक विकास संभव है. संगठन को सरलीकरण के लिए जोन का गठन किया जाए जिससे समाज के व्यक्ति को अपनी छोटी-छोटी समस्या को जोन प्रभारी के माध्यम से रख सके ताकि व्यर्थ के व्यय पर अंकुश लग सके । उन्होंने कहा कि ग्राम प्रमुख हमारे समाज का प्रमुख अंग है जो पूरे गांव को प्रमुख संगठन से जोड़ करके रखता है उन्हें उचित स्थान एवं सम्मान मिलना चाहिए ताकि लोग सहर्ष ही समाज की धारा से जुड़े रहें.
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय व्यवस्था एवं आय- व्यय की जानकारी पारदर्शिता होनी चाहिए. सामाजिक पदों में युवाओं एवं महिलाओं की संख्या सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा मातृशक्ति एवं युवा समाज के मुख्यधारा से जुड़ सके.
पदाधिकारियों का कार्यकाल 3 वर्ष का किया गया तथा यह भी निश्चित किया गया कि एक व्यक्ति एक कार्यकाल तक ही प्रमुख पद पर बना रहेगा ताकि नए लोगों को अवसर मिल सके और समाज में नवाचार हो।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से अध्यक्ष -मनरखन पटेल ,सचिव -धर्मेंद्र पटेल ,कोषाध्यक्ष -नेतू राम पटेल एवं प्रमुख सलाहकार के रूप में कामता पटेल ,डॉ मधुसूदन पटेल, संरक्षक- दिलीप पटेल, राधेश्याम पटेल एवं संयोजक के पद पर ईश्वर पटेल को सर्वसम्मति से चयन किया गया.
संगठन का विस्तार हेतु कुछ समय में अन्य पदाधिकारियों को मनोनीत किया जाएगा जिसमें ध्यान रखा जाएगा कि हर क्षेत्र से पदाधिकारी लिया जाए एवं युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, राजनीति प्रकोष्ठ और साथ ही साथ न्याय प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा.
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल ,धर्मेंद्र पटेल, डॉ मधुसूदन पटेल, नेतू राम पटेल ,मनरखन पटेल ,सोमनाथ पटेल, कन्हैया पटेल सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे.