Advertisement
crimeक्राइमछत्तीसगढ़रायपुरहादसा

राजधानी में रास्ता रोक कर ओला कैब ड्राइवर से लूट ली कार,3 शातिर आरोपी गिरफ्तार!

Ola cab driver robbed by stopping the way in the capital, 3 vicious accused arrested!  

हिमांशु/राजधानी रायपुर में देर रात एक्सप्रेस वें या केनाल रोड से गुजरना खतरों से खाली नहीं है… जिस तरह आये दिन राह चलते लोग लूटपाट, मारपीट के शिकार हो रहे है… वहीँ हाल ही में घटित घटना जिसमे न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में ओला कैब ड्राइवर को रास्ता रोक कर उनकी कार लूट ली गई इस मामले में पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी अविनाश कुमार शामिल है, जो पूर्व में हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है। इसके अलावा उसके साथी संजू धनकर और शंकर ध्रुव भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।

दरअसल,यह घटना 11 मार्च 2025 की रात की है,जब ओला कैब ड्राइवर कोमल भारती अपनी कार लेकर बुकिंग पर निकले थे। लालपुर ब्रिज के पास बिना नंबर की बाइक पर आए दो युवकों ने कार रुकवाई और बहाने से ड्राइवर से फोन मिलवाने के बाद उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद आरोपियों ने कार की चाबी निकालकर फरार हो गए। जब ड्राइवर ने कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो मौके से कार गायब थी।

 

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपियों को ट्रैक किया। पूछताछ में मुख्य आरोपी अविनाश कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट और चोरी की घटना को स्वीकार किया।

 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की कार, घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और कुल 3.50 लाख रुपये का माल बरामद किया। तीनों आरोपी पूर्व में कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं।

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close