
झारखंड। झारखंड के धनबाद जिले से एक घटना सामने आई है जहां पर कोयले की खदान में आज मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया कोयला खदान में काम कर रहे मजदूरों पर चालकर गिर गया जिससे चालकर के नीचे मजदूर दब गए जिसमें कम से कम 13 मजदूरों की मौत हो गई। बता दें कि अभी भी कई मजदूरों के दबे होने की खबर है वही दबे हुए मजदूरों को निकालने के लिए राहत कार्य जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार खदान में अवैध खनन किया जा रहा था। इसी दौरान एक कोयले से भरा चालकर 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। इसकी चपेट में कई मजदूर आ गए, जिसमें 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि खदान में अभी भी कई लोग नीचे दबे हुए हैं जिनके लिए राहत कार्य जारी है।
निरसा के एसडीपीओ पीताम्बर खेरबार ने कहा है कि गोपीनाथपुर में ओपेन कास्ट माइंस है जहां चाल धंसने में मजदूरों के दबे होने की सूचना मिली है। इसे देखते हुए ईसीएल के साथ बैठक की गयी है। पुलिस बल को भेेजा जा रहा है। वहां पर मलवा हटाने के बाद सही स्थिति का पता चलेगा। बताया जा रहा है कि एक घंटे के भीतर अवैध खदान के तीन चाल धंस गये हैं।