
लोरमी. बिजली विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियंता (JE) कृष्ण कुमार गुप्ता को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी जेई को बिजली ऑफिस से 300 मीटर दूर एक किराना दुकान के पास निजी वाहन में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी नंदकुमार साहू से अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई न करने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत मिलने पर बिलासपुर ACB टीम ने मामले की पुष्टि की और फिर जाल बिछाकर जेई गुप्ता को 15 हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया।
ACB की टीम अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। यह कार्रवाई बिजली विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की सख्ती को दर्शाती है।
Advertisement