
आईपीएल 2021(IPL 2021) सीजन का 48वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal Challengers) और पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के बीच खेला गया. इस मुकबले को आरसीबी(RCB) ने 6 रन से जीत लिया है. इसी के साथ कोहली की सेना प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम है. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले से ही प्लेऑफ में अपना जगह बना लिया है. इस सीजन में आरसीबी ने 12 मैचों से 8 पर जीत दर्ज की है. जबकि इस मुकाबले के साथ पंजाब को 8वीं हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों में यह रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।
.@RCBTweets march into #VIVOIPL Playoffs!
![]()
The @imVkohli-led unit beat #PBKS by 6 runs & become the third team to reach the playoffs.
![]()
#RCBvPBKS
Scorecard
https://t.co/0E5ehhSWRx pic.twitter.com/IHn4PanHwX
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए. टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पड्डकिल के साथ पहले विकेट के लिए 68 रन जुटाए. कोहली 25 रन पर आउट हुए. अगली ही गेंद पर डेनियल क्रिश्चियन बिना खाता खोले ही लौटे, और कुछ देर बाद पड्डिकल (40) ने केएल राहुल को अपना कैच थमा दिया.
इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने एबी डिविलियर्स के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन जुटाए. मैक्सवेल 33 बॉल में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए, जबकि डिविलियर्स ने 23 रन बनाए.
आरसीबी की पारी के अंतिम ओवर में मोहम्मद शमी ने दूसरी बॉल पर मैक्सवेल को आउट करने के बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर शाहबाज अहमद (8) और जॉर्ज गार्टन (0) को आउट किया, लेकिन हैट्रिक से चूक गए. वहीं पंजाब टीम की ओर से मोहम्मद शमी और मोइजेस हैनरिक्स ने 3-3 विकेट अपने नाम किये.
टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब 6 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी. केएल राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 91 रन जुटाए, लेकिन इसके बाद टीम लगातार विकेट गंवाती गई. राहुल ने 39 रन बनाए, जबकि मयंक अग्रवाल 41 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए. विपक्षी टीम की ओर से युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 3 शिकार किए, जबकि शाहबाज अहमद और जॉर्ज गार्टन को 1-1 विकेट हाथ लगा