
भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के जूनागढ़ के निकाय चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज की है। पार्टी ने यहां अंतिम फैसले घोषित होने तक 59 सीटें जिनपर वोटों की गिनती पूरी हो गई, उसमे से 54 सीटों पर जीत दर्ज की है।
वहीं एनसीपी ने यहां चार सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को यहां निकाय चुनाव में भी मुंह की खानी पड़ी है और पिछली बार की तुलना में उसे इस बार सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है। कांग्रेस को यहां सिर्फ एक सीट पर ही जीत मिली है।
ऐसे जूनागढ़ के चुनावी नतीजे भाजपा के लिए बड़ी जीत के तौर पर आए हैं। 2014 की बात करें तो भाजपा को सिर्फ 41 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन इस बार पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज करते हुए अपने खाते में 54 सीटें डाली हैं। 2014 के चुनावी नतीजों की बात करें तो भाजपा ने जहां 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी तो कांग्रेस ने 16, बसपा ने दो और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी।